MP विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 विधानसभा से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि, उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को स्वविवेक से चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है कि, इस विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिए जाने पर विचार न किया जाए। दरअसल, अटकलें हैं कि, इंदौर-3 सीट आकाश का चुनावी टिकट इस बार कट सकता है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, हमारे देश के पीएम मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं। जैसे ही मुझे भाजपा ने चुनावी टिकट दिया, तो आकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख दिया कि, चूंकि मुझे टिकट दिया गया है,तो उनके टिकट पर विचार नहीं किया जाए।
विजयवर्गीय ने एमपी कांग्रेस की पहली सूची के 144 उम्मीदवारों पर तंज कसते हुए कहा कि, फ्यूज बल्बों की लड़ी तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं जलती है।
Comments (0)