छिंदवाड़ा में बदले मौसम ने दो लोगों की जान ले ली। जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला खेत में काम कर ही थी तो बुजुर्ग बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था।
जानकारी के मुताबिक पहला मामला जुनारदेव के तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुत्तोर का है। शनिवार शाम को गांव में रहने वाले पति-पत्नी गेहूं काटकर खेत से लौट रहे थे, तभी अचानक तेज गड़बड़हट के साथ बिजली गिरी। पत्नी रंगवती कुमरे की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पति वीरसा कुमरे भी बुरी तरह घायल हुए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। महिला खेत में काम कर ही थी तो बुजुर्ग बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था।
Comments (0)