कटनी जिले में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान दल रवाना किया गया है। जिले में कुल 1164 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 222 महिला मतदान केंद्र हैं।
कृषि उपज मंडी प्रांगण से आज सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री सहित रवाना किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मतदान कर्मियों से चर्चा करते हुए पूरी तैयारियों का जायजा लेते दिखे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी मतदान दलों को उनके मतदान केंद्र में पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बस लगाई गई हैं। उनका प्रयास है कि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों में शाम तक आसानी से पहुंचें। कल 17 नवंबर को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह से मतदान शुरू हो सके।
कटनी जिले में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान दल रवाना किया गया है। जिले में कुल 1164 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 222 महिला मतदान केंद्र हैं।
Comments (0)