मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में छिरहटी गांव में स्थित सिद्ध बाबा काली मंदिर पर पहुंचकर एक युवक ने अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। घटना खैरहा थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, छिरहटी गांव का रहने वाला आकाश सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचा यहां पर स्थित काली मंदिर पर पहुंचकर उसने अपनी जीभ काटकर चढ़ाने का प्रयास किया।
युवक ने ब्लेड से जीभ काटने की कोशिश की, हुआ बेहोश
युवक ने ब्लेड से जीभ काटने की कोशिश की थी। युवक के खून बहने लगा था और वह बेहोश हो गया। युवक को जब स्थानीय लोगों ने अचेत अवस्था में देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। वहीं इस मामले पर खैरहा थाना पुलिस का कहना है कि युवक घर से अपने काम के लिए निकला था। लेकिन वह काम पर नहीं गया तो उसकी तलाश शुरू की गई घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
युवक ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे के आसपास जीभ काटने का प्रयास किया शाम को 6 बजे जब स्थानीय लोग मंदिर पर पहुंचे, तब उन्होंने आकाश को अचेत अवस्था में देखा था जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
Comments (0)