मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में लेजर लाइट, लेजर बीम, तेज लाइट, ड्रोन, फायर वर्क्स, शावर पर रोक लगा दी गई है। इस आशय का आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। बता दें कि राजा भोज विमान तल पर पायलट को विमान उतारते समय आ रही दिक्कतों के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
Read More: अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों पर बोले PCC चीफ जीतू पटवारी, कहा- कांग्रेस को मिलेगी जीत
विमानतल प्रबंधन के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यह प्रतिबंध लालघाटी से सन्त नगर, बैरागढ़, मुबारकपुर चौराहा, करोंद चौराहे तक लागू रहेगा। मैरिज गार्डन, विवाह, सामाजिक राजनीतिक जुलूस के दौरान भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में पटाखे फोड़ने या नियम का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विमानतल प्रबंधन के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि विवाह समारोह, अन्य आयोजनों के दौरान भी छूट नहीं मिलेगी।
Comments (0)