CG NEWS :छत्तीसगढ़ में पक्ष -विपक्ष कोई न कोई मुदद्दो को लेकर सियासत तेज़ होती रही है। छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप कहा - कितना कमीशन लेकर संरक्षण दे रहे हैं मुख्यमंत्री जी? या फिर भाजपा को चंदा मिल गया?लुटेरों की पार्टनर भाजपा सरकार के आते ही चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई अटक गई है।हमने राज्य के 81 हजार 204 पीड़ित निवेशकों को 37 करोड़ 92 लाख 99 हजार 656 रूपए की राशि लौटाई थी। साथ ही 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज किए गए थे एवं इनसे संबंधित 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी भी की थी।
MP/CG
Comments (0)