गरियाबंद - accusations of witchcraft जादू-टोना के आरोप का मामला सामने आया है जहां वृद्ध दंपत्ति व उसके दोनों बेटों की सरपंच और उनके सहयोगी ने बहुत पिटाई की है. यह पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र के बनुवापारा गांव का है। इस मामले की शिकायत के बाद देवभोग पुलिस सालेहभांठा सरपंच प्रेमसिंह गोड और सरपंच पुत्र देवानंद गोड के सहयोगी टेकराम व जनकराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
Read More: CG NEWS : 1 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है,जारी हो सकती दूसरी लिस्ट,
थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने जानकारी दी गुरुवार को बनुवापारा निवासी प्रार्थी बीती रात थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत की. शिकायत के अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े 1 बजे प्रार्थी मानसिंह ओटी 66 वर्ष अपनी पत्नी कुसुमा बाई, पुत्र हुपेंद्र रामकुमारी के साथ घर पर आराम कर रहे थे, तभी सरपंच प्रेमसिंह व अन्य सहयोगी के साथ उसे नींद से उठाया, फिर जादू-टोना का आरोप लगाकर परिवार वालों की पिटाई कर दीRead More: CG NEWS : 1 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है,जारी हो सकती दूसरी लिस्ट,
मिली जानकारी मुताबिक, घटना के बाद पूरा परिवार पूरा रात नहीं सोया। पीड़ित ने बताया की सरपंच का बेटा पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है। सरपंच की परिवार के दबंगई के कारण सुबह गुरुवार को रिपोर्ट लिखाने के लिए हिम्मत जुटाया। शाम होने के बाद नजर बचाकर थाने के लिए निकले और गुरुवार मामले की शिकायत देवभोग थाने में दर्ज कराई. मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आज मारपीट से घायल लोगों को उपचार के लिए देवभोग अस्पताल भेजा।Read More: CG NEWS : 1 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है,जारी हो सकती दूसरी लिस्ट,
Comments (0)