मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इंदौर- इच्छापुर स्टेट हाइवे पर दो वाहनों की टक्कर हो गई। इस टक्कर में 3 युवती और 1 युवक की मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में इंदौर इच्छापुर हाइवे के पास बताई जा रही है। मरने वालों में 3 स्कूली छात्राएं हैं।
छात्र-छात्राएं ऑटो में सावर होकर स्वामी विवेकानंद कॉलेज आ रहे थे
दरअसल सुबह छात्र-छात्राएं ऑटो में सावर होकर स्वामी विवेकानंद कॉलेज आ रहे थे तभी सामने से आ रहे आयरस वाहन और ऑटो की भिडंत हो गई जिसमें ऑटो में सवार छात्र -छात्राएं हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार सभी छात्र -छात्राएं बंभाड़ा विनासी बताए गए हैं। गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।
घायल और मृतकों के परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहाय़ता दी जाएगी
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधिकारी राजेश लोढ़ा घायलो से मिलने अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद हैं। हम दुर्घटना में घायलों तके बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। साथ ही घटना में घायल और मृतकों के परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहाय़ता दी जाएगी।
ये भी पढ़े- एमपी में बारिश का कहर जारी,गुना में पार्वती नदी उफान पर, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें डायवर्ट
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, बुरहानपुर में सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि। वहीं सीएम ने कहा कि बुरहानपुर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिवार स्वयं को अकेला न समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
Comments (0)