मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में छात्र खूब एडमिशन ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में हाल ही में बने 274 सीएम राइज स्कूलों में अब तक कुल 2,40,818 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया हैं। ये जानकारी राज्य सरकार के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज के हवाले से कहा कि यह राज्य सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। राज्य में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं। यहां निजी संस्थानों के बराबर सुविधाएं हैं।
सीएम राइज स्कूलों के रिस्पांस से वे संतुष्ट हैं
सीएम शिवराज ने हाल ही में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रदर्शन का जायजा लिया और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों के रिस्पांस से वे संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, समग्र विकास करना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना एक चुनौती है। राज्य सरकार, शिक्षक और अभिभावक टीम भावना के साथ इस चुनौती का सामना करेंगे।
ये भी पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बोले शशि थरूर, आने वाले वक्त में बता देंगे कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं
अभिभावकों को पत्र लिखेंगे और छात्रों को मोटिवेट करने के लिए कहेंगे
सीएम ने कहा कि वो खुद सीएम राइज स्कूलों के शिक्षक और अभिभावकों को पत्र लिखेंगे और छात्रों को मोटिवेट करने के लिए कहेंगे। उन्होंने मीटिंग में ये भी कहा कि सीएम राइज स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, सभी संसाधनों से युक्त लाइब्रेरी, लैबोरेट्रीज और दूसरी उच्च स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। चुने गए सभी शिक्षकों, स्कूल लीडर्स, प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इन स्कूलों शिक्षा की जानकारी देने वाले प्ले-थीम आधारित पेंटिंग और बोर्ड लगाए गए हैं। बैठक में एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
Comments (0)