आज शाम बड़वानी आएंगे पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी आज शाम 4.30 बजे मध्य प्रदेश के बड़वानी आएंगे। यहां वह विशाल जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। इसी तरह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी सुबह 11.30 बजे नीमच जिले की जावद विधानसभा के दीकन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के सिराली में जनसभा को संबोधित करने के बाद भोपाल आएंगे। जहां वह शाम 4.30 बजे रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 5.40 बजे इमामी गेट से रोड शुरू होगा, जो पीर गेट, मोती मस्जिद होते हुए काली मंदिर चौराहे पर खत्म होगा। पौने दो किलोमीटर के रोड शो में भोपाल की दो विधानसभा उत्तर और मध्य कवर होगी।केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे
वहीं शाम 7 बजे भोपाल के अशोका गार्डन में इंडियन बैंक नर्मदा चौराहे के पास राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्रियों के भी एमपी में दौरे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज विदिशा, गुना, अशोकनगर, दतिया जिले के प्रवास पर रहेंगे. शाह अलग-अलग विधानसभाओं में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह जनता से पार्टी प्रत्याशियों के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। इसके बाद दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन और पूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा में जनसभा होगी, जबकि दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण, दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ में जनसभा होगी।शिवराज-कमलनाथ के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के भी दौरे और जनसभा आयोजित होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर में सभा करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे श्योपुर विधानसभा के बरोदा में जनसभा करेंगे। सुबह 10.45 बजे शिवपुरी जिले के पोहरी, सुबह 11.30 बजे श्योपुर जिले के विजयपुर, दोपहर 12.10 मुरैना जिले के सबलगढ़, दोपहर 12.50 बजे मुरैना जिले के कैलारस, दोपहर 1.35 मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा के निठारा, सीएम शिवराज दोपहर 2.20 बजे भिण्ड जिले के अटेर, दोपहर 3 बजे भिण्ड, दोपहर 3.45 मेहगांव पहुंचेंगे।
शाम 4.40 बजे मुरैना के रिठौरा, शाम 5.45 बजे ग्वालियर ग्रामीण के रायरू और शाम 6.45 बजे ग्वालियर विधानसभा के उरवई रोड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह पीसीसी चीफ कमलनाथ सुबह 11.30 बजे नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा, दोपहर 12.55 बजे श्यामपुर जिला सीहोर, शाम 2.30 बजे आलोट जिला रतलाम में जनसभा करेंगे। जबकि शाम 4.30 बजे भोपाल में राहुल गांधी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Read More: BJP राम के नाम पर हिंदू-हिंदू को बांट रही - दिग्विजय सिंह
Comments (0)