रायगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर यूथ आइकॉन भाजपा नेता ओपी चौधरी और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ में बेरोजगारी और बेरोजगारी भत्ता को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाई जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए जहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेड का घेराव किया।
ये भी पढ़ें - सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की
पुलिस बल की ओर से प्रदर्शनकारियों को रोकने बैरिकेडिंग लगाए गए थे। लेकिन भाजपाई बेरिकेड्स तोड़ने में सफल रहे । पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी भी हुई।जिसके बाद प्रदर्शकारी सड़क पर बैठ गए और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद बेरोजगारी भत्ता दिलाने राज्यपाल के नाम एसडीएम गगन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल और भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ने कहा कि, भूपेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता और 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज 44 माह बाद भी किसी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। रोजगार के नाम पर सिर्फ 20 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्हें बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर पांच लाख युवाओं को रोजगार दे दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है। उसके विरोध में हमने कलेक्ट्रेड का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है अगर इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आगामी 24 अगस्त को हम विधानसभा का घेराव करेंगे।
Comments (0)