मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि यहां हर रोज सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं, जबकि दर्जनों लोग इन्हीं में अपनी जान भी गवा रहे हैं। ताजा बड़े सड़क हादसे से जुड़ा एक मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले से सामने आया है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। अभी अभी जानकारी सामने आई है कि इस दर्दनाक हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोगों के घायल होने की सूचना है।
जवारे चढ़ाने रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोगों के घायल होने की सूचना है।
Comments (0)