सीबीआई ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग महाविद्यालयों को रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के आरोप में अपने ही एक निरीक्षक सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों सोमवार को यह जानकारी दी। कार्रवाई तब शुरू की गई जब सीबीआई की आंतरिक सतर्कता इकाई से जानकारी मिली कि उसके अधिकारी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर राज्यव्यापी निरीक्षण करने के लिए गठित टीमों में हो रहे कथित भ्रष्टाचार में शामिल हैं। अदालत के आदेश पर टीम इसलिए बनाई गई थीं ताकि पता लगाया जा सके कि नर्सिंग महाविद्यालय बुनियादी सुविधाओं और संकाय के संबंध में तय मानदंड एवं मानकों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं।
केंद्रीय एजेंसी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत सीबीआई ने सात कोर टीम और तीन से चार सहायता टीम का गठन किया था, जिसमें एजेंसी के अधिकारी, राज्य में नर्सिंग महाविद्यालयों द्वारा नामित अधिकारी और पटवारी शामिल थे। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विभिन्न टीम द्वारा किए जा रहे निरीक्षणों की निगरानी के दौरान एजेंसी के निरीक्षक राहुल राज, सहित सहायता टीम में से एक के अधिकारियों को भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाया गया। यह देखा गया कि वे रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट दे रहे थे।'' उन्होंने कहा कि सीबीआई की आंतरिक सतर्कता तुरंत हरकत में आई और राज, तीन अन्य सीबीआई अधिकारियों और दलालों/दलालों सहित 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
सीबीआई ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग महाविद्यालयों को रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के आरोप में अपने ही एक निरीक्षक सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है
Comments (0)