पन्ना जिले के अमानगंज कस्बे में बीती रात चोरों ने ऐसा आतंक मचाया कि पूरा इलाका सन्न रह गया। ठंड की रातों में जहाँ हल्की-सी आहट भी दूर तक सुनाई देती है, वहीं बेखौफ चोरों ने नई और पुरानी बस स्टैंड क्षेत्र में एक ही रात में 8 दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस गश्त पर ही सवाल खड़े कर दिए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चोरों ने हीरा मोबाइल, भावी जी जनरल स्टोर और लकी कंप्यूटर जैसे प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। पूरी घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में संदिग्ध युवक बेखौफ होकर शटर उचकाते और ताले तोड़ते साफ नजर आ रहे हैं।
सुबह टूटा ताला, उड़े होश
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। व्यापारियों में गहरा आक्रोश है और उनका सीधा सवाल है— “अगर मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता आखिर जाए कहाँ?”
पुलिस पर उठे सवाल
एक ही रात में अलग-अलग स्थानों पर 8 दुकानों में चोरी होना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। क्षेत्र में चर्चा इस बात की है कि चोर घंटों तक ताले तोड़ते रहे, लेकिन न पुलिस पहुंची और न ही किसी को भनक लगी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच टीम गठित कर दी है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पूरा सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस की साख पर जो सवाल खड़े हुए हैं, वे चोरों की गिरफ्तारी के बाद ही खत्म हो पाएंगे। अमानगंज में हुई यह वारदात न सिर्फ व्यापारियों की नींद उड़ाने वाली है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।
Comments (0)