सरगुजा में नए साल का जश्न, शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड
नववर्ष 2026 के स्वागत में सरगुजा जिले में जश्न पूरे शबाब पर नजर आया। 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, वैसे ही शराब दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने इतिहास रच दिया। जिले की 9 शराब दुकानों से एक ही दिन में करीब एक करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जो अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी बिक्री मानी जा रही है। बीते साल 2025 में जहां नए साल पर लगभग 70 लाख रुपये की शराब बिकी थी, वहीं इस बार यह आंकड़ा सीधे एक करोड़ के पार पहुंच गया। सुबह से ही दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं और देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। अंग्रेजी शराब और बीयर की मांग सबसे अधिक रही।
राजस्व बढ़ा, सामाजिक संगठनों ने जताई चिंता
आबकारी विभाग के अनुसार, नए साल को देखते हुए अतिरिक्त स्टॉक की व्यवस्था की गई थी, इसके बावजूद मांग अनुमान से कहीं ज्यादा रही। अधिकारियों का कहना है कि सरगुजा में इससे पहले कभी एक दिन में इतनी अधिक शराब की बिक्री नहीं हुई थी। जहां एक ओर सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी ओर सामाजिक संगठनों ने बढ़ती शराब खपत पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि नए साल का स्वागत सकारात्मक सोच और खुशियों के साथ होना चाहिए। प्रशासन ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। कुल मिलाकर, सरगुजा में नववर्ष 2026 का स्वागत रिकॉर्डतोड़ शराब बिक्री और जोरदार जश्न के साथ हुआ।
Comments (0)