टीकमगढ़ भाजपा कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं संभागीय प्रभारी महामंत्री मुकेश चौधरी के समक्ष सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। इनमें मोतीलाल कोरी जिला अध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस, मनमोहन चढ़ार प्रदेश उपाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस, देवेंद्र यादव एडवोकेट प्रदेश महासचिव असंगठित कामगार कांग्रेस और रामराज यादव प्रदेश सचिव असंगठित कामगार कांग्रेस शामिल रहे।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ बीजेपी मध्यप्रदेश में कांग्रेसी नेताओं को जोड़ने के लिए अभियान चला रही है। वहीं, अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता भी लगातार कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में शामिल करने का काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग अजय सिंह यादव जो की पूर्व में भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं। वे लगातार इस काम में जुटे हुए हैं।
टीकमगढ़ जिले के कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनका स्वागत किया।
Comments (0)