मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बड़ी बैठक में शामिल होने के पहले नेताओं के बयान सामने आए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बड़ा दावा किया है कि मैं भले ही ज्योतिष नहीं हूं लेकिन हमारी जितनी भी सीटें आएंगी वो बीजेपी से ज़्यादा होंगी। खास तौर से आज जो सबसे मुख्य एजेंडा है ये कि एक बहुत बड़ा कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी करेगी। बूथ से लेकर मंडल से लेकर सेक्टर से लेकर प्रदेश तक चलने वाला ये कार्यक्रम है। उसके ऊपर हमारे सभी सीनियर लीडर जितने भी है वो आए हैं उनके मार्गदर्शन में वो कार्यक्रम चलाया जाएगा।
एक बहुत बड़ा निर्णय आज मध्य प्रदेश कांग्रेस लेने वाली है। उसके बारे में हम आपको प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में जानकारी देंगे। भीतरघातियों के लिए कमेटी बनाएंगे उसके ऊपर कोई नाराज़गी है या कोई बात है वो आने दीजिए। उसके ऊपर अभी हम चर्चा करेंगे अभी तक काउंटिंग भी नहीं हुई है इसके के बाद इस पर विचार करेंगे।
Comments (0)