रायपुर -Candidates are protesting on many seats छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की हैं। सूची जारी होने के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। जशपुर सीट से प्रत्याशी रायमुनि भगत का विरोध हो रहा है। जशपुर सीट से गणेश राम भगत को टिकट देने की मांग कर रहे है। वही गुंडरदेही प्रत्याशी वीरेंद्र साहू का विरोध हो रहा है। लगातार हारने के कारण इस बार उन्हें टिकट न देने की मांग कर रहे है।आरंग सीट से प्रत्याशी गुरु खुशवंत साहेब का विरोध हो रहा है। आरंग से पैराशूट प्रत्याशी उतारने के कारण कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। धरसींवा सीट से अनुज शर्मा को पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने पर विरोध हो रहा है। बसना सीट से प्रत्याशी डॉ संपत अग्रवाल ,अकलतरा सीट से सौरभ सिंह और दंतेवाड़ा सीट से स्व. भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को टिकट नही दिए जाने पर बेटी ने अपमान बताया है।
MP/CG
Comments (0)