CG NEWS :(छत्तीसगढ़ )-तिल्दा नेवरा ।इष्ट देवता वरुण अवतार सांई झूलेलाल का जन्मदिन चेट्रीचंड महोत्सव स्थानीय सिंधी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर झूलेलाल मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । समाज के लोग बड़ी संख्या में नए वस्त्र पहनकर मंदिर पहुंचे और पूजा – अर्चना कर सुख – शांति एवं समृद्धि की कामना की ।जिसमे भाजपा कांग्रेस के कई नेता उपस्थित हुए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश में लगातार नमी हवाओं का आगमन हो रहा है। आज गुरुवार को प्रदेश के रायपुर बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
साथ ही एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना है। वहीं कल यानि शुक्रवार को प्रदेश में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटा से हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पारा धीरे-धीरे चढ़ने के कारण सप्ताहभर तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी और पारा के पुनः 42 डिग्री तक पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान बादल साफ होने की वजह से 36.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में EOW ने की बड़ी कार्रवाई, 2 ठिकानों पर दी दबिश, जांच जारी
Comments (0)