मध्यप्रदेश में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा में बाजी मार ली हो, लेकिन कांग्रेस भी 66 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने में पीछे नहीं है। पार्टी विभिन्न स्तर पर कराए गए सर्वे पर फाइनल चर्चा कर नामों की घोषणा करने की तैयारी में जुट गई। इसे लेकर 2 सितम्बर को स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक भोपाल में होने जा रही है। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह पदेन सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके पहले सिंह और सुरजेवाला कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक लेंगे। जिसमें जमीनी स्तर पर तैयारी और सीटों पर पार्टी की स्थिति को लेकर वन टू वन चर्चा करेंगे।
संभावित नामों पर भी होगी रायशुमारी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक। संभावित नामों पर भी होगी रायशुमारी। दोनों पदाधिकारी चार दिन प्रदेश में रहेंगे। कांग्रेस की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए दौरा माना जा रहा महत्वपूर्ण।सुरजेवाला अध्यक्षों से संवाद करेंगे
वहीं 4 सितम्बर को ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक रविन्द्र भवन में होगी। यहां पर ब्लॉक स्तर पर संगठन की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। ब्लॉक की कार्यकारिणी, बूथों पर तैयारी सहित अन्य पर सुरजेवाला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। प्रदेश प्रभारी महासचिव बनने के बाद रणदीप सुरजेवाला 31 अगस्त को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वो 1 सितम्बर को नीमच दौरे पर रहेंगे, जहां वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ एक जनसभा में भी शामिल होंगे। 2 सितम्बर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वो आम कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।Read More: मजदूरों के हित में सर्वाधिक योजनाएं अमल में लाने वाला राज्य बना मध्यप्रदेश...
Comments (0)