मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई एवं पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना की तारीफ की है। उन्होंने X पर पोस्ट कर मोदी सरकार की महती ग्रीन क्रेडिट योजना की तारीफ की है। लक्ष्मण सिंह ने X पर पोस्ट कर लिखा, “ग्रीन क्रेडिट” योजना के द्वारा 1000 हेक्टेयर में कटे हुए वन क्षेत्र में पुनः वन लगाने की योजना मध्य प्रदेश में सराहनीय है। गुना जिले में सबसे ज्यादा वन काटा गया है। यहां भी इस योजना को लागू करना चाहिए।”
"ग्रीन क्रेडिट" योजना के माध्यम से 1000 हेक्टेयर में कटे हुए वन क्षेत्र में पुनः वन लगाने की योजना मध्य प्रदेश में सराहनीय है।गुना जिले में सबसे ज्यादा वन काटा गया है।यहां भी इस योजना को लागू करना चाहिए। @BJP4MP
— lakshman singh (@laxmanragho) March 21, 2024
Comments (0)