भोपाल. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के खर्चों तक नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने ऑब्जर्वर तय किए हैं। विधानसभावार दो ऑब्जर्वर को जिम्मेदारी दी है। एसएस मीना को विधानसभा अन्तर्गत - 149, 150, 151 व 152 का जिम्मा दिया है। अनन्या सिन्हा को विधानसभा - 153, 154, 155 एवं 159 (सीहोर) का ऑब्जर्वर बनाया है। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यय संबंधित शिकायत के संबंध में संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की व्यय सीमा 95 लाख रुपए अधितम तय है।
भोपाल, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के खर्चों तक नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने ऑब्जर्वर तय किए हैं।
Comments (0)