कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का कल यानी की सोमवार को पूरा दिन मध्यप्रदेश चुनावी सभाओं के बीच बीता। राहुल गांधी ने जहाँ पहले राज्य के बड़वानी में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया तो वही राहुल गाँधी शाम को एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने अशोका गार्डन में लोगों को सम्बोधित कर रहे है। इस दौरान वह एक विशाल रोड शो में भी शामिल हुए। इस सभा में स्थानीय कांग्रेस उम्मीदवार मनोज शुक्ला के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ भी मौजूद है।
राहुल गांधी ने कहा कि, भाजपा चुनाव जीतकर एक ही काम करती है। वह चुनाव जीतकर पूरा राज्य अपने खास मित्रों को सौंप देते है।
Comments (0)