भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने धर्मग्रंथों, अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक के बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
धर्मग्रंथों का हवाला देकर दिया विवादित बयान
वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया यह कहते नजर आ रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा नहीं कर सकता, तो अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहवास करने से उसे तीर्थ यात्रा के समान फल प्राप्त होता है। उन्होंने दावा किया कि जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, वे इसी सोच के तहत घर पर रहकर ऐसा करते हैं।
नाबालिगों से रेप को लेकर भी दिया आपत्तिजनक तर्क
इतना ही नहीं, विधायक ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि रेप एक व्यक्ति नहीं करता, बल्कि इसमें चार–पांच लोग शामिल होते हैं और इसी सोच के कारण चार महीने और दस महीने की बच्चियों तक के साथ रेप की घटनाएं होती हैं। विधायक ने इसका कारण यह बताया कि कुछ लोगों के दिमाग में यह गलत धारणा होती है कि इस तरह के कृत्य से उन्हें तीर्थ का फल मिलेगा।
सोशल मीडिया पर भड़का आक्रोश
फूल सिंह बरैया के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग इस बयान को महिला विरोधी, जातिवादी और अपराध को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारों में भी इस बयान को लेकर आलोचना तेज हो गई है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं विधायक
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले भी उनके कई बयान सुर्खियों में रह चुके हैं, जिन पर सवाल उठते रहे हैं।
Comments (0)