छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज़ आंधी, तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश हुई।हवा की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल गिर गए और शादी समारोह के पंडाल तक उड़ गए।
18 जिलों में येलो अलर्ट
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, कोरबा, जशपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कुल 18 जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
रायपुर में कई टोल नाकों और विवाह स्थलों पर लगाए गए शेड्स तेज हवा में उखड़ गए।
Comments (0)