रीवा में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे छह साल के मासूम को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। कल शाम से लगातार आठ से 10 जेसीबी रात भर से खुदाई कर रही हैं। बतादें कि रीवा में शुक्रवार शाम एक छह साल का मासूम बोरवेल के गड्ढे में गिरा गया था। बच्चा 60 फीट नीचे जाकर फंस गया है।
60 फीट गहरा बोरवेल
बताया जा रहा है कि बोरवेल का गड्ढा करीब 60 फीट गहरा है। बच्चा 60 फीट नीचे जा फंसा है। मौके पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी लाया गया था। साथ ही गड्ढे में कैमरा डालकर बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। कल शाम में बोरवेल में अंदर फंसे बच्चे की हलचल पता चल रही थी।
बोरवेल में कैमरा भेजकर टीवी स्क्रीन से मयंक को देखने का प्रयास जारी
वहीं, छह वर्षीय मासूम मयंक को 60 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। रेस्क्यू के दौरान ही अचानक से बारिश का दौर भी शुरू हो गया, जिसके बाद बोरवेल को त्रिपाल से ढक दिया गया है। रेस्क्यू टीम के द्वारा बोरवेल के अंदर कैमरा भेजा गया है, जिसके मध्यम से बाहर लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से मयंक के हलचल का पता लगाया जा रहा है।
सीएम डॉ.मोहन यादव ने दिए निर्देश
बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल घटना स्थल पर पहुंचेंगे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेंगे।
Comments (0)