प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पिपरिया पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, जब मध्यप्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद में तो कमाल कर दिया था यहां से जो लहर उठी थी वह पूरे देश में फैल चुकी है। आज कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार।
कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा, 'अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। आग देश में नहीं, बल्कि आग और जलन उनके दिलों में लगी है। ये जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जला रही है। ये लोग 10 साल से सत्ता से बाहर हैं। 10 साल में ऐसे छटपटा रहे हैं कि जैसे उनका और उनकी भावी पीढ़ियों का सबकुछ लुट गया हो। कांग्रेस वाले अगर यही कारनामें करते रहेंगे और उनका तौर-तरीका यही रहेगा, तो ये जलन उनको इतना जला देगी कि देश उनको आगे कभी मौका नहीं देगा।
आपके वोट की ताकत से भारत बनेगा शक्तिशाली
पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि आप बताइए शक्तिशाली भारत कौन बना सकता है। इस पर जनता की ओर से मोदी-मोदी के नारे सुन पीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि आप गलत जवाब दे रहे हैं। यह काम मोदी नहीं, आपका एक वोट कर सकता है। आपके वोट की ताकत ही देश को ताकतवर बनाएगी। देश को शक्तिशाली बनाएगी।
हर गरीब का बनेगा पक्का मकान
गांव हो या शहर सरकार हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा करेगी। यह मोदी की गारंटी है उन्होंने लोगों से पूछा- मेरा एक काम करोगे। लोगों से जाकर बताना कि जिनका मकान नहीं बन पाया है वह भी मोदी की गारंटी में पूरा होगा।
तीसरे कार्यकाल को लेकर गिनाई प्राथमिकताएं
पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 125वी में जन्म जयंती है। इसे जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। आदिवासी कला संस्कृति से जुड़ी विरासत को सुरक्षित करने के लिए संग्रहालय बनाया जाएगा। एसटी, एससी ओबीसी से जुड़ी योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरे उसके लिए हर जिले में बनने वाली कमेटियों में एसटी एससी या ओबीसी के प्रतिनिधि रखे जाएंगे। एकलव्य मॉडल स्कूलों की संख्या 750 तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। जनजातियों में भी पिछड़ी जनजातियों के लिए 24000 करोड़ रुपए की पीएम जनमन योजना पर पहले से काम चल रहा है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में इसे भी तेजी से पूरा किया जाएगा।पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां से दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है।
Comments (0)