छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों को अब ऑनलाइन घर बैठे बस का टाइम टेबल और रुट्स की जानकारी मिल जाएंगी.
इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में बस यात्रा को सुगम बनाने के लिए ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है.
इस एप के लॉन्च पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल करते हुए कहा कि, इस ’बस संगवारी एप’ से यात्रियों को दूरस्थ अंचलों में यात्रा करना बहुत ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा.
परिवहन विभाग के सचिव ने दी जानकारी
इस ’बस संगवारी एप’ के बारे में जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि ” विभाग द्वारा तैयार इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के जरिए यात्रियों के लिए सार्वजानिक ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी.
इस एप में फिलहाल प्रदेश में संचालित 5 हजार से ज्यादा बसों को शामिल किया गया है. यह सभी बसे अलग-अलग रुट्स पर चलती हैं. जल्द ही अन्य राज्यों की बसों के संचालन की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिल सकेगी.
इसके लिए अभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इस जीपीएस सिस्टम को ’बस संगवारी एप’ से लिंक किया जाएगा. जिससे यात्री बसों की लाइव ट्रैकिंग कर पाएंगे.
घंटों करना पड़ता था इंतजार
अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग और रूट की जानकारी के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लेकिन इस नए एप के लॉन्च के बाद, अब यात्रियों को यह सभी जानकारी घर बैठे ही आसानी से मिल सकेगी.
Comments (0)