मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिले रहा है। लोग बढ़ चढ़कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट करने जा रहे हैं। हालांकि, कई बार लोग वोट डालने इसलिए नहीं जा पाते कि उन्हें एन वक्त पर अपना वोटर आईडी नहीं मिल रहा होता। ऐसे में अगर आप भी वोटर आईडी न मिलने के चलते वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा बताए इन 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी आप मतदान कर सकते हैं।
बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केंद्र का क्रमांक, पता, निर्वाचक नामावली में क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नंबर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
अगर आप भी वोटर आईडी न मिलने के चलते वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा बताए इन 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी आप मतदान कर सकते हैं।
Comments (0)