मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और सागर से बीजेपी नेता सुधीर यादव परेशानी बढ़ा सकते हैं। बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर को दोनों ही नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है।
बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है
प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है। कल शुक्रवार को मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे थे। इस्तीफा देने के बाद त्रिपाठी ने कहा था कि बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है, मैं पहले ही कह चुका था मैं भाजपा संगठन में नहीं रहने वाला।बीजेपी नेता सुधीर यादव ने भी बीजेपी छोड़ी
12 अक्टूबर को सागर जिले के बीजेपी नेता सुधीर यादव ने भी बीजेपी छोड़ दी थी। सुधीर यादव सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं। वे बंडा विधानसभा से बीजेपी टिकट चाह रहे थे। उनकी जगह भाजपा ने वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। साल 2018 में सुधीर यादव को BJP ने सुरखी से टिकट दिया था। बताया गया कि सुधीर यादव कांग्रेस के संपर्क में है। वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव और बेटे सुधीर यादव ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की है। जिसके बाद नारायण त्रिपाठी और सुधीर यादव दोनों ही नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। इसके साथ ही अभय मिश्रा भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।प्रदीप पटेल के खिलाफ बगावत तेज
वहीं, मऊगंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पटेल के खिलाफ बगावत तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदीप पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं पंधाना से भाजपा प्रत्याशी राम दांगोरे के खिलाफ भी बगावत के सुर उठने लगे हैं।Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'
Comments (0)