सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी। इन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता, खेल क्षेत्र में आवास सुविधा के साथ प्रशिक्षण और अन्य प्रोत्साहन दिए जाएंगे। जुलाई महीने में मुख्यमंत्री निवास परिसर में दिव्यांग पंचायत भी होगी, इसमें प्रदेश के लगभग ढाई हजार दिव्यांग शामिल होंगे, जिनमें खिलाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों की दिव्यांग प्रतिभाएं शामिल होंगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान से स्पेशल ओलंपिक में जा रहे दिव्यांग खिलाड़ियों ने की भेंट, जुलाई महीने में मुख्यमंत्री निवास परिसर में होगी दिव्यांग पंचायत।
Comments (0)