संवाददाता दिनेश नथानी CG NEWS : दुर्गूकोंदल सिवनी आमापारा में शासन से पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से पुलिया निर्माण कार्य 3महिने से बंद है। पुलिया निर्माण कार्य अधूरा होने से आवागमन करने में मुसीबत हो रही है। ग्राम पटेल रामूराम मंडावी, झाड़ूराम उयका, जगदूराम मंडावी, रेखलाल विश्वकर्मा, मोतीराम मंडावी, धनीराम तोप्पा, गन्नूराम तोप्पा, ईतवारू आमले ने बताया कि ग्राम आमापारा सिवनी में पुलिया निर्माण कार्य 3महिने से अधूरा है। पुलिया निर्माण कार्य स्थल के दोनों ओर खेत है। पुलिया निर्माण कार्य अधूरा होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। लोग इस मार्ग से ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल से आवागमन नहीं कर पाते हैं, दो महिने के भीतर पुलिया निर्माण कार्य पूरा नहीं हुई तो इस मार्ग से लोगों की आवाजाही बंद होगी। ग्रामीणों के अनुसार इस कच्ची सड़क मार्ग से लोग खेत जाते हैं। निर्माण कार्य जल्द पूरी नहीं हुई तो लोग अपने खेतों में ट्रेक्टर से खाद बीज भी नहीं ले जा पायेंगे। ग्राम प्रमुख और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग किया है। इस संबंध में सीईओ सुरेन्द्र बंजारे ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य किस वजह से बंद है। इंजीनियर भेजकर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा।
Read More: CG NEWS : दुर्गूकोंदल के युवाओं ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने लगाई चौपाल....
Comments (0)