एमपी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विधानसभा और नगरीय निकायों की तैयारी में जुट जाएगी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में साढ़े तीन घंटे लोकसभा चुनावों की समीक्षा की, उन्होंने बैठक में कहा कि सरकार ने शासन प्रशासन का जमकर इस्तेमाल किया।
सोशल मीडिया का भाजपा ने गलत उपयोग किया। जाति धर्म के आधार पर भाजपा ने चुनाव में लोगों को बांटने का काम किया। भाजपा ने अहंकारी कैंपेन चलाया। बीजेपी ने लोगों को डराया और खुद के पक्ष में मतदान करवाने की कोशिश की। बीजेपी ने चुनाव में जमकर धन बल का उपयोग किया। 4 जून को चौकने वाले परिणाम आएंगे।
एमपी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विधानसभा और नगरीय निकायों की तैयारी में जुट जाएगी।
Comments (0)