CG NEWS : जगदलपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के तिरिया में 2019 में हुए नक्सल एनकाउंटर में चार साल बाद 12 आरोपियों पर NIA ने शिकंजा कसा है। नक्सली मुठभेड़ में भूमिका निभाने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। तिरिया मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के 6 सदस्यों के साथ एक आम नागरिक की मौत हुई। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि माओवादियों के समूह ने अपने वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रची जिनमें संजू, लक्ष्मण नाग, दशरी कावसी, दुबासी शंकर, जालीमुरी श्रीनु बाबू, विजयलक्ष्मी और रमेश कुंजामी शामिल थे।
Read More: CG NEWS : सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के घर ED की छापा, कार्रवाई जारी।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्यबल, राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम जगदलपुर के तिरिया गांव के पास तलाशी अभियान चला रही थी तभी हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। हमलावरों ने हमले के दौरान अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। मामले में आधिकारिक संदिग्धों की पहचान की गई जिनमें बी सी पद्मा, दुबासी देवेंदर, डोंगारी देवेंदर, डुड्डू प्रभाकर और कंडुला सिरिशा शामिल हैं।बता दें कि, एनआईए ने छत्तीसगढ़ में 2019 तिरिया मुठभेड़ मामले में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को मौके से कई दस्तावेज मिले थे, जिनमें नक्सलियों की मदद करने वाले लोगों का कनेक्शन मिला था।Read More: CG NEWS : जिला निर्वाचन ने हटाया भाजपा का चुनाव कार्यालय, बिना अनुमति के ऑफिस खोले जाने.....
Comments (0)