रायपुर : road accident राजधानी में एक युवक की हाईवा की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में तेज रफ्तार हाईवा पर पीछे से तेजी से आ रहा। बाइक सवार युवक जा घुसा और गाड़ी के पिछले पहिये में बुरी तरह फंस गया और सड़क पर करीब 30 फीट तक घासीटाता रहा। जिससे तड़पते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही इस दौरान वहां से वीआईपी काफिला गुजरा लेकिन किसी तरह की कोई मदद नहीं की। ये पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
Read More: CG NEWS : राजधानी में झांकी 30 सितंबर को निकलेगी, झांकी के लिए बड़ी संख्या मे तैनात होगा पुलिस बल,
जानकारी के मुताबिक, घटना शाम 5 बजे के आसपास सांकरा ओवरब्रिज के पास हुई है। तेज रफ़्तार हाईवा बिलासपुर से रायपुर की तरफ आ रहा था। तभी उसने गाड़ी मोड़ दी। पीछे से बाइक सवार युवक भी स्पीड कंट्रोल नै कर पाया और सीधे जाकर टायर में घुस गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने हाईवा चालक को आवाज लगाई,तो उसने गाड़ी रोकी। जब तक गाड़ी रुकती,तब तक युवक बुरी तरह कुचला चूका था। वही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।Read More: CG NEWS : राजधानी में झांकी 30 सितंबर को निकलेगी, झांकी के लिए बड़ी संख्या मे तैनात होगा पुलिस बल,
Comments (0)