जबलपुर से रानीकमलापति रेलवे स्टेशन तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का दायरा बढ़ गया है। यह ट्रेन रविवार से जबलपुर की बजाए रीवा से रानीकमलापति स्टेशन के बीच चलेगी। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां तक की ट्रेन का नए रूट पर ट्रायल भी हो गया है। रविवार सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेन रीवा से पहली बार रवाना होगी।
न तो राजनेता और न ही रेल अधिकारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
आचार संहिता की वजह से रीवा से ट्रेन सामान्य ट्रेनों की तरह रवाना होगी। न तो राजनेता और न ही रेल अधिकारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि इसको लेकर रीवा के लोगों का कहना है कि वे खुद इस ट्रेन का भव्य स्वागत करेंगे। पहली बार रीवा से देश की सबसे आधुनिक ट्रेन चलने जा रही है, जिसका फायदा रीवा, सतना, मैहर, कटनी के यात्रियों को भी मिलेगा।
सुबह साढ़े पांच बजे होगी रीवा से रवाना
वंदेभारत ट्रेन को रविवार सुबह साढ़े पांच बजे रीवा स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह पौने नौ बजे जबलपुर पहुंचेगी। ट्रेन रीवा से जबलपुर के बीच का सफर लगभग सवा तीन घंटे में पूरा करेगी, जो अब तक का रिकार्ड समय होगा। इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनें यह सफर चार से छह घंटे के बीच पूरा करती हैं। यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर 10 मिनट रूकने के बाद रानीकमलापति स्टेशन के लिए रवाना होगा। वहां डेढ़ बजे पहुंचेगी और दो घंटे बाद साढ़े तीन बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगा। जबलपुर रात आठ बजे पहुंचे और फिर यहां पर दस मिनट रूकने के बाद रीवा रवाना होगी रात साढ़े ग्यारह बजे रीवा पहुंचेगी।
पुराने रूट पर आज ट्रेन का आखिरी फेरा
वंदेभारत ट्रेन को 27 जून को पहली बार रानीकमलापति से जबलपुर के बीच चलाया गया था। लगभग साढ़े तीन माह चलने के बाद इस ट्रेन का दायरा बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन जबलपुर की बजाए अब रीवा की हो गई है। इस ट्रेन का रीवा में ही मेंटनेंस होगा। इतना ही नहीं यह जबलपुर में अब सिर्फ 10 मिनट के लिए ही रूकेगी। शनिवार को यह ट्रेन अपने पुराने रूट पर आखिरी बार चलेगी। रविवार से ट्रेन का जबलपुर आने और जाने का समय बदल दिया गया। शनिवार को ट्रेन रात साढ़े ग्याहर बजे जबलपुर आएगी और फिर कुछ घंटे बाद खाली कोच लेकर रीवा के लिए रवाना हो जाएगा। रविवार को सुबह अपने नए रूट पर चलना शुरू कर देगी।
Comments (0)