MP विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर यानी की बुधवार को प्रचार थम जाएगा। इसी बीच बीजेपी का मतदाताओं को पर्ची वितरण का कार्यक्रम में चल रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में शामिल हो रहे है। वहीं सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल स्थित श्यामला हिल्स में कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के निवास पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण किया।
पर्ची से मतदाता को जानकारी मिल जाती है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज से अपने मतदाता भाई-बहनों के बीच पर्ची बांटने का प्रारंभ किया है। पर्ची से मतदाता को जानकारी मिल जाती है। हम केवल पर्ची ने हम संपर्क करके यह आग्रह जरूर कर रहे है कि वोट जरूर डालें और मध्य प्रदेश क समृद्धि और विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। अपने बयान में उन्होंने भाई बहनों से मिलकर अपील की कि भाजपा को वोट करें।
ये दिग्गज जाएंगे मतदाताओं के घर-घर
पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सहित सभी कार्यकर्ता घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान की अपील करेंगे। भाजपा के राष्ट्र्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी बैरसिया विधानसभा के बूथ क्र. 241 मुगालिया हाट, सीएम शिवराज सिंह वासरा विधानसभा के वार्ड क्र. 8 स्थित मतदान केंद्र 269, नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, भूपेंद्र यादव भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्र. 63 शास्त्री नगर, विष्णुदत्त शर्मा खंडवा के हरिगंज बूथ, अश्विनी वैष्णव भोपाल के उत्तर विधानसभा बूथ क्र. 36 प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम नंदपुर में मतदाता पर्ची वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेगी।
Comments (0)