CG News :छत्तीसगढ़ प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6300 से ज्यादा पदों पर नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होनी है।लेकिन अभी तक इसके लिए रोस्टर ही तय नहीं हो पाया है। इसलिए भर्ती में भी देरी हो रही है। इतना ही नहीं यह भर्ती राज्यस्तरीय, संभाग स्तरीय या जिला स्तरीय हो इस पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है। भर्ती किस आधार पर होगी, यह शासन तय करेगा। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ में नर्स, विभिन्न टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वार्ड व आया के पद शामिल हैं।
प्रदेश के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 6300 से ज्यादा पदों पर नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होनी है
Comments (0)