भोपाल: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बरैया की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने इसे समाज को तोड़ने वाला बयान बताते हुए कांग्रेस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सीएम मोहन यादव ने बयान की कड़ी निंदा की
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की बदजुबानी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के बयानों के जरिए समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे बयान न सिर्फ निंदनीय हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।
कांग्रेस से की सख्त कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व से फूल सिंह बरैया को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। सीएम ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ऐसे लोगों को संरक्षण क्यों दे रही है, जो समाज को बांटने वाली भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
सीएम मोहन यादव के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति और गरमा गई है। एक ओर जहां भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक के बयान को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला अब राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक मुद्दा भी बनता जा रहा है।
Comments (0)