जी राम जी कानून को लेकर बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यह ऐसा कानून है, जिससे गांवों का विकास होगा और ग्रामीणों को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जी राम जी बिल के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी धनराशि उपलब्ध कराई है। इस योजना से गांवों के विकास को गति मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
ग्रामीणों को अधिक रोजगार मिलेगा
सीएम ने बताया कि अब तक मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार की गारंटी थी, लेकिन जी राम जी कानून के तहत इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को अधिक रोजगार मिलेगा और कौशल विकास व उद्यमिता की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि कृषि श्रमिकों को काम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में राज्य और केंद्र सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में राशि का प्रावधान रखा गया है। पहले जहां 100 दिन रोजगार मिलता था, अब सवा सौ दिन की गारंटी दी गई है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस योजना से जल संरक्षण से जुड़े कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष को कृषि वर्ष घोषित किया है और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को लघु उद्योगों और एमएसएमई से जोड़ने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
Comments (0)