रायपुर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 8 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेशभर में मनरेगा को लेकर चल रहे कांग्रेस के आंदोलन के बीच यह दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
मनरेगा मुद्दे पर रणनीतिक बैठक
रायपुर प्रवास के दौरान सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर मनरेगा में आ रही समस्याओं, मजदूरों के भुगतान, कार्य स्वीकृति और सरकार की नीतियों को लेकर आंदोलन की समीक्षा करेंगे। साथ ही आंदोलन की आगे की दिशा और रणनीति पर भी चर्चा होगी।
नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से करेंगे मुलाकात
प्रदेश प्रभारी इस दौरान हाल ही में नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे। बैठक में संगठन की जमीनी स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आगामी कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा।
आंदोलन के बीच अहम माना जा रहा दौरा
मनरेगा को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के चलते सचिन पायलट का यह दौरा कांग्रेस की राजनीतिक और संगठनात्मक रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दौरे के बाद आंदोलन को और तेज किए जाने की संभावना है।
Comments (0)