एमपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अरब सागर की नम हवा ने 22 जिलों का मौसम बदल दिया। ग्वालियर, जबलपुर, सागर, शहडोल व रीवा संभाग में हवा 50 से 60 किमी की रफ्तार से चलीं। यहां कई घरों पर पेड़ गिरे और छप्पर उड़ गए। दमोह में तेज हवा के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई। राजगढ़ के खिलचीपुर में हवा के बवंडर में फंसकर तीन बच्चियां 25-30 फीट दूर जाकर गिरीं। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे ऐसे हालात रहेंगे। आने वाले दो दिनों में शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में बारिश के आसार हैं। इंदौर संभाग के खंडवा-खरगोन में आंधी की चेतावनी है।
जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से 1 मई तक प्रदेश में बादल , बारिश, ओले की स्थिति बनी रहेगी। 21 जिलों में बारिश ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि इंदौर, भोपाल और उज्जैन में गर्मी का असर रहेगा।
Comments (0)