भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 अगस्त को एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है, जिसके तहत बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव करने युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकलेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवा मोर्चा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाली है
बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन करने के बाद अब युवा मोर्चा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने वाली है,जिसके लिए बकायदा पहले युवा मोर्चा द्वारा बेरोजगारी फॉर्म भरा कर युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का पहल किया गया उसके बाद अब ऑनलाइन बेरोजगारी फॉर्म भरने के लिए आज एप्लीकेशन लांच किया गया।
ये भी पढे़- छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपना नया नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को बनाया
अब तक लगभग 2 लाख 73 हजार युवाओं का फॉर्म भरा जा चुका है
मोर्चा के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया कि अब तक लगभग 2 लाख 73 हजार युवाओं का फॉर्म भरा जा चुका है जिसके बाद आप बेरोजगार युवा ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 24 अगस्त को बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम हाउस घेराव में प्रदेशभर से एक लाख युवाओं के इस आंदोलन में शामिल होने की जानकारी युवा मोर्चा ने दी।
ये भी पढ़े- नीतीश की ‘अजब’ सरकार, कानून मंत्री ही नहीं कृषि मंत्री पर भी चावल गबन का आरोप, सीएम नीतीश पर बढ़ा दबाव
तमाम बड़े नेता इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दे रहे हैं
वही बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दे रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा मुख्य संगठन के साथ- साथ अलग-अलग मोर्चा को सक्रिय करने में जुट गई है।
ये भी पढे़- दुष्प्रचार फैलाने के मामले में मोदी सरकार की सख्त कार्यवाही, 8 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
Comments (0)