जबलपुर में आग की घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। अब बसों के संबंध में स्कूल और कॉलेज के छात्रों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। गवर्नमेंट ने यातायत पुलिस ने राजधानी में एडवाइजरी जारी करते हुए स्कूल कॉलेज बसों का रंग पीला होने का निर्देश दिया है।
वाहनों पर स्कूल का नाम और फोन नंबर लिखें
इसके साथ ही सरकार ने बसों के आगे पीछे साफ अक्षरों में स्कूव वाहन लिखा जाए और निर्धारित सीटों से ज्यादा संख्या में बच्चों को न बिठाएं। वाहनों पर स्कूल का नाम और फोन नंबर लिखें। अग्नि शमन यंत्र, दरवाजे पर सुरक्षित सिटकनी हो। बसों में बच्चों के बैग रखने के लिए जगह होनी चाहिए। हर एक बस में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था जरुरी। सुप्रीम कोर्ट के स्कूल को लेकर ट्रांसपोर्टेशन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
8 लोगों की मौत हो गई थी
बता दें कि 1 तारीख को जबलपुर के हॉस्पिटल में जनरेटर फटने से आग लग गई थी। आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे। जिसके चलते आग तेजी से फैल गई थी।
ये भी पढ़े- जबलपुर अग्निकांड के बाद भोपाल प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर अविनाश लवानिया ली बैठक
सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए
इय घटना के बाद सीएम शिवराज ने जांच के निर्देश दिए थे और कल सीएम ने जबलपुर घटना के जिम्मेदार सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में अस्पतालों की जांच होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में कमी पाई गई तो अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करें।
Comments (0)