केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार यानी आज ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। आज ग्वालियर में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी। ग्वालियर चम्बल समेत पूरे प्रदेश के पदाधिकारी और दिग्गज नेता से लेकर विधायक बैठक में होंगे शामिल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिलाध्यक्षों से लेकर प्रभारी और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की लेंगे बैठक।
वोट बैंक का एपीसेंटर
ग्वालियर चंबल में लगातार हो रही टूट और मज़बूती के लिए बुलायी गई बैठक। लगातार ग्वालियर चम्बल से नेताओं के दलबदल की खबरें आ रही हैं सामने। पिछले चुनावों में BJP को ग्वालियर चंबल में 26 में से सिर्फ सात सीटें मिली थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ग्वालियर चम्बल वोट बैंक का एपीसेंटर माना जाता है।चुनावी रूपरेखा पर होगी चर्चा
ग्वालियर में कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य नेताओं की नाराजगी दूर करने और चुनावी रूपरेखा पर होगी चर्चा। करीब 1200 भी ज़्यादा पदाधिकारी बैठक में होंगे शामिल। मालवा अंचल और मध्य भारत के बाद अब ग्वालियर चंबल पर शाह की निगाह।Read More: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल एवं ग्वालियर प्रवास पर
Comments (0)