CG NEWS : छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार फिर पाटन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है और भाजपा ने दुर्ग सांसद विजय बघेल वह अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब इस पाटन विधानसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच सीधी टक्कर होगी। भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच चाचा - भतीजा का रिश्ता हैं।
Read More: CG NEWS : सांसद ज्योत्सना महंत ने संभाली चरणदास महंत की चुनावी कमान...
चाचा और भतीजा के बीच होगी टक्कर दरअसल छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने पहले ही 85 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है अब कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 30 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की है। इन उम्मीदवारों में सबसे अहम उम्मीदवार भूपेश बघेल को माना जा रहा है जिन्हें एक बार फिर कांग्रेस ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। भूपेश बघेल अब भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे इससे पहले भी कई बार भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से आमने-सामने हो चुके हैं।
Comments (0)