CG NEWS : कवर्धा जिले के अंतर्गत कुतगुर थाना क्षेत्र में एक अत्यंत और हृदय विदारक घटना में 17 लोगो के मौत की जानकारी आई है, ये अत्यंत हृदय विदारक घटना है,
सरकार इस कठिन समय में सभी परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार हर संभव मदद पहुंचने का काम का रही है। सीएम और गृहमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं, प्रारंभिक तौर पर यही जानकारी आ रही है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। और अनियंत्रित हो कर घटना हुई है,जांच होने के बाद घटना के वास्तविक जानकारी का पता चलेगा,अभी पूरा प्रयास घायलों को सुविधा पहुंचने में लगे हुए हैं हर संभव मदद सरकार की ओर से करेंगे। लगातार इस विषय पर जागरूकता का अभियान चलाना करवाई करना सरकार करते आई है,एक पिकअप पर लगभग 30 लोग सवार थे घटना पर जो भी रिपोर्ट आयेगा सरकार उस करवाई करेगी।
MP/CG
Comments (0)