मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके बाद शिवपुरी जाएंगे। जहां वे पिछोर में महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार का भूमि पूजन भी करेंगे। सीएम शिवराज लगातार दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज 5 दिन में 10 जिलों का दौरा करेंगे। वे 25 अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भोपाल, शिवपुरी, दतिया, सेवढ़ा, शिवपुरी, शहडोल, दमोह, छिंदवाड़ा, बैतल, जबलपुर के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
किस दिन कहां रहेंगा दौरा
21 अगस्त- मुख्यमंत्री चौहान भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसी दिन शिवपुरी जिले के पिछोर में महिला सम्मेलन होगा. साथ ही दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार के भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। 22 अगस्त- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के सेवढ़ा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शिवपुरी जिले के पोहरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी दिन भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री चौहान शहडोल जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी दिन दमोह में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। फिर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री चौहान छिंदवाड़ा में हनुमान लोक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम भी रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन बैतूल जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरित करेंगे। 25 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री चौहान जबलपुर में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे एवं सुराज कॉलोनी का शुभारंभ करेंगे।Read More: मजदूरों के हित में सर्वाधिक योजनाएं अमल में लाने वाला राज्य बना मध्यप्रदेश...
Comments (0)