आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कोई कमी नहीं छाड़ने वाली है। कांग्रेस इस बार चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह एमपी की एससी सीटों पर दौरा करेंगे।
कांग्रेस की नजर एससी सीटों पर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य की एससी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने खास प्लान बनाया है। रणनीति के तहत कल एससी वर्ग के लिए आरक्षित बैरसिया में की गई थी। कांग्रेस की धार्मिक परिक्रमा दौरे के दौरान एससी वर्ग के साथ दूसरी निर्णायक जातियों पर भी फोकस रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार, परिक्रमा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ओबीसी और सवर्ण जातियों के देव स्थलों पर भी जाएंगे।
एमपी में 35 एससी वर्ग के लिए आरक्षित सीटें हैं
आपको बता दें कि, एमपी में 35 एससी वर्ग के लिए आरक्षित सीटें हैं। वहीं साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इन सीटों में से 18 सीटों पर कांग्रेस और 17 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। सागर में संत रविदास जी के मंदिर बनाने के शिवराज सरकार के फैसले का तोड़ निकालने के लिए कांग्रेस सांसद दिग्विजय पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं। बता दें कि, दिग्विजय सिंह की कोशिश अपने समर्थकों को दिलाएं टिकट और जीत को भी लेकर रणनीति बनाएं।
Comments (0)