रायपुर - Beginning of writing journey प्रभा खेतान फाउंडेशन के कार्यक्रम 'कलम' में कवि द्वारिका उनियाल ने शिरकत की। अभिकल्प फाउंडेशन के संस्थापक गौरव गिरिजा शुक्ला ने बातचीत की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए एहसास वूमन सृष्टि त्रिवेदी ने बताया। की देशभर के प्रसिद्ध साहित्यकारों के सहयोग से अबतक कलम रायपुर के करीब 70 से ज्यादा सफल आयोजन हो चुके हैं। बातचीत में द्वारिका उनियाल ने बताया कि उनके जीवन में कविता लेखन की शुरुआत 31 अक्टूबर सन 1984 से हुई जब रेडियों में उन्होंने तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के देहांत की खबर सुनी। उस वक्त द्वारिका की उम्र महज 9 साल थी और उन्होंने जो कविता लिखी उसकी पंक्तियां कुछ इस तरह थीं- "इंदिरा तुम तो हो गई कुर्बान ,तुम तो थी बहुत महान,गांधी की इंदु थी, तुम नेहरू की प्रियदर्शिनी, देश बचाने आई तुम थी, बहुत दूरदर्शनीय।
आगे आपने लेखन के सफ़र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में देखने का नजरिया ही मेरे लेखन का सफर तय करता है। अच्छे लेखन के लिए अच्छा देखना अच्छा सुनना और अच्छा पढ़ना जरूरी है। स्कूली जीवन में ही कविताएं लिखने लगे और उन्हें अपने शिक्षकों और दोस्तों से प्रोत्साहन भी मिला। उन्होंने बताया कि कॉलेज आते तक अपनी डायरी में कुछ कविताएं लिखते रहे। लेकिन नौकरी की जद्दोजहद के बाद उनका लिखनी करीब करीब छूट गया। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में पढ़ाने के दौरान एक युवा मित्र के कहने पर वो फिर से लिखने लगे।
उनकी इस पहली कविता संग्रह में 90 के दशक में लिखी गईं कविताओं के साथ ही 2020 के कोविड दौर की भी कविताएं शामिल हैं। सवाल जवाब में प्रोफेसर द्वारिका ने एक किस्सा बताया कि देहरादून में यात्रा के दौरान एक टेक्सी ड्राइवर ने बातचीत में बताया कि वो अपनी बच्चियोँ को आईएएस बनाना चाहता है। उस वक्त उनकी बच्चियों की उम्र महज 6 साल और 8 साल की थी। यह सुनकर द्वारिका ने यह पूछा कि अभी बहुत जल्दबाजी है बच्चों के भविष्य के लिए इस तरह प्लान करना, लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि अभी से सोचूंगा तभी तो सपने देखुंगा। और इस वाकये से प्रभावित होकर उन्होंने एक कविता लिखी।
सभी अतिथियों के प्रति एहसास वुमन आंचल गरचा ने आभार व्यक्त किया। द्वारिका उनियाल को हयात की ओर से कार्तिक दास ने स्मृति चिह्न दिया। होटल हयात में आयोजित हुए इस कलम कार्यक्रम में एडीजी प्रदीप गुप्ता, आईएएस भुवनेश यादव, केके नायक एवं शहर के प्रबुद्ध साहित्यप्रेमी शामिल हुए।
Comments (0)